Swati Sharma

Add To collaction

लेखनी कहानी -24-May-2022 :- हमारी यारी

हमारी यारी:-

              चीकू उसके पिताजी का हाथ पकड़े कार से उतरकर एक बच्चे की ओर बढ़ा। एक नन्हा-सा बच्चा फटे-पुराने कपड़े पहने एक कोने में बैठा कोई पुस्तक पढ़ रहा था।
              चीकू के पिताजी उस से जामुन खरीदने लगे। बच्चे ने जामुन एक दूने में डालकर उनको दिए। अचानक चीकू की नज़र उस बच्चे की किताब पर पड़ी। चीकू ने उत्सुकता से पूछा- "तुम कौनसे विद्यालय में पढ़ते हो?" बच्चे ने उत्तर दिया- "किसी भी विद्यालय में नहीं।" चीकू ने पुनः प्रश्न किया-"तो फिर यह पुस्तक तुम्हें किसने दी?" बच्चे ने उत्तर दिया -" मैं पहले जिस विद्यालय में पढ़ता था उन्होंने। परन्तु, समय पर फीस जमा नहीं करवा पाने के कारण मेरा विद्यालय से नाम कट गया है।अब मुझे जैसे ही समय मिलता है, मैं इसे पढ़ लेता हूं।"
                 चीकू और उसके पिताजी उस बच्चे को जामुन के पैसे देकर वहां से चले गए। कुछ देर बाद चीकू फिर से आया और उस बच्चे का हाथ पकड़कर कुछ बांधने लगा। बच्चे ने पूछा-"यह क्या है?" चीकू ने उत्तर दिया- "इसे 'फ्रेंडशिप बैंड' कहते हैं। जो हमारा मित्र होता है इसे उसके हाथ पर बांधा जाता है। आज से तुम मेरे मित्र हो, इसीलिए मैंने इसे तुम्हारे हाथ में बांधा है।" बच्चे ने कहा - "परन्तु, मैं तुम्हारा मित्र कैसे हो सकता हूं?" इतने में चीकू के पिताजी वहां आ गए, बोले- "चीकू सही कह रहा है बेटा। फ़िर से विद्यालय जाने के लिए तैयार हो जाओ। अब तुम भी चीकू के साथ उसके विद्यालय में पढ़ने जाओगे।" बच्चे ने पुनः पूछा- "यह कैसे सम्भव है, बाबूजी?" "सम्भव है, तुम्हारा दाखिला चीकू के विद्यालय में हो गया है"- चीकू के पिताजी ने उसे विद्यालय की पोशाक दिखाते हुए कहा। बच्चे ने कहा- "परन्तु फीस!?!" पिताजी बोले- " तुम्हें उस से क्या मतलब? तुम बस अपना ध्यान पढ़ाई में लगाओ। मुझे पूरा विश्वास है कि एक दिन तुम अपने माता-पिता का नाम अवश्य रोशन करोगे।"
                बच्चे की आंखों में खुशी की लहर दौड़ गई। उसने चीकू के पिताजी से विद्यालय की पोशाक एवं किताबें लीं और दोनों के साथ उनकी कार की ओर चल दिया। चलते-चलते चीकू ने पूछा- "वैसे मित्र तुम्हारा नाम क्या है?" बच्चे ने उत्तर दिया- "ज्ञान"।

शिक्षा:- यदि सच्ची मित्रता मिल जाए, तो हर होनहार व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है।

मौलिक रचना:-
स्वाति शर्मा (भूमिका)

#नॉन स्टॉप 2022

   22
12 Comments

Waseem khan

24-May-2022 09:54 PM

Sahi bat good

Reply

Swati Sharma

26-May-2022 05:11 PM

Thank you

Reply

Seema Priyadarshini sahay

24-May-2022 08:50 PM

बेहतरीन भाग

Reply

Swati Sharma

26-May-2022 05:11 PM

आपका हार्दिक आभार

Reply

Neelam josi

24-May-2022 08:09 PM

बहुत खूब

Reply

Swati Sharma

26-May-2022 05:11 PM

आपका हार्दिक आभार

Reply